तीन स्वरूपों में महाकाल के दर्शन आज, बैंड थीम के साथ निकलेगी सावन की तीसरी सवारी
उज्जैन उज्जैन में हर साल सावन भादो मास में बाबा महाकाल (Mahakal) की सवारी निकाली जाती है। ये ऐसा समय होता है, जब दुनिया भर से भक्त उज्जैन पहुंचते हैं और राजाधिराज के दर्शन करते हैं। हर सोमवार को निकालने वाली सवारी में भोलेनाथ अलग-अलग रूपों में नजर आते हैं। आज बाबा महाकाल की तीसरी सवारी निकलेगी। इससे पहले सुबह मंदिर में स्वस्ति वाचन कर चांदी के कपाट खोले गए। कर्पूर आरती के साथ नंदी हॉल में स्नान, ध्यान, पूजन के पश्चात बाबा महाकाल का दूध, दही, शक्कर, शहद, घी
Read More