भारत ने M1 Abrams टैंक को 10 साल पहले ही कर दिया था खारिज, अब US नेवी ने भी कहा बेकार
नईदिल्ली एक दशक पहले भारत ने साफ कह दिया था कि M1 Abrams टैंक हमारे किसी काम का नहीं है. वजह भी बहुत सीधी थी. इस टैंक का भारी-भरकम होना. रखरखाव में झंझट, ईंधन की ज्यादा खपत, और भारत के पहाड़ी इलाके में ऑपरेशन के लिहाज से बिल्कुल भी फिट नहीं. भारत ने तब T-90 टैंक और स्वदेशी अर्जुन टैंक को ज्यादा बेहतर विकल्प माना था. अब वही बात अमेरिका की मरीन कॉर्प्स ने भी मान ली है. साफ कह दिया कि M1 Abrams टैंक किसी काम के नहीं हैं.
Read More