22 सितंबर से सस्ता होगा LPG सिलेंडर? जानें अभी कितना है GST रेट
नई दिल्ली 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया था, जिसमें नए GST Reform को मंजूरी दे दी गई. इस बैठक में 12 और 28 फीसदी GST स्लैब को हटाकर सिर्फ दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को ही रखा गया. फूड आइटम्स से लेकर कपड़ा और कार- एसी, टीवी तक की चीजों पर जीएसटी रेट कट किया गया है, जो 22 सितंबर से प्रभावी होंगे. नए GST Reform से आम जरूरत की ज्यादातर चीजें 22 सितंबर से सस्ती हो रही हैं. खाने-पीने की
Read More