थाना कोहेफिजा पुलिस ने किया शातिर नकबजन को गिरफ्तार
आरोपी से लगभग 22 लाख रूपये कीमती मसरूका बरामद भोपाल फरियादी कमाल उद्दीन निवासी फिजा पैलेश रिगालिया हाईट्स कोहेफिजा ने थाना आकर रिपोर्ट किया की जब वह अपने बेटे की बरात के लिये घर पर ताला लगाकर गया था तब कोई अज्ञात चोरर घर मे घुसकर घर से सोने तथा बैशकीमती हीरा पन्ना जडी ज्वैलरी तथा नगदी रूपये चोरी करके ले गया है फरियादी द्वारा अपने घर से लगभग लाखो का मसरूका चोरी चले जाने कि रिपोर्ट किया जिसपर अपराध क्रमाक 653/2025 धारा 331(4),305A बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया
Read More