1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या, चीन में भारतीय युवक का हुआ था अपहरण
चीन चीन में एक भारतीय युवक की अपहरण के बाद हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। युवक सतीश कुमार माली राजस्थान में जालोर के भीनमाल का रहने वाला बताया जा रहा है। चीन में किडनैपर्स ने सतीश का अपहरण किया और परिवार से 1 करोड़ की फिरौती मांगी और रुपए न मिलने पर उसको चार मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया जिससे सतीश की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार ने युवक के बिजनेस पार्टनर पर किडनैपिंग और मर्डर का शक जताया है। सतीश पुत्र नरसाराम माली BPL
Read More