राबिया कश्मीर की पहली महिला ट्रक ड्राइवर बनीं… जज्बा, मेहनत और बुलंद इरादों से लिखी नई इबारत!
पुलवामा कश्मीर की हसीन वादियों में जहां कभी महिलाओं को सिर्फ घरेलू दायरे तक सीमित माना जाता था, वहां अब बदलाव की बयार चल पड़ी है. महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. रूढ़ियों को तोड़ रही हैं और यह साबित कर रही हैं कि अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं. इसी कड़ी में राबिया यासीन का नाम एक नई मिसाल बनकर उभरा है. वह कश्मीर की पहली महिला ट्रक ड्राइवर हैं, जो न केवल समाज की पुरानी सोच को चुनौती दे रही
Read More