ISRO के 100वें लॉन्च का काउंटडाउन शुरू, दूसरे Launch Pad पर तैयारी पूरी
बेंगलुरु ISRO ऐतिहासिक 100वें मिशन के लिए 27 घंटे की गिनती शुरू हो गई है. इस मिशन में एक नेविगेशन सैटेलाइट को जीएसएलवी रॉकेट पर लॉन्च किया जाएगा. यह इसरो के नए अध्यक्ष वी नारायणन का पहला मिशन भी होगा, जिन्होंने 13 जनवरी को कार्यभार संभाला था. आज 29 जनवरी 2025 को 06:23 बजे GSLV-F15 रॉकेट से NVS-02 मिशन लॉन्च करने जा रहा है. जीएसएलवी-F15 की 17वीं उड़ान है. एनवीएस-02 उपग्रह है, जो नाविक (NAVIC) उपग्रह प्रणाली का हिस्सा है. लॉन्च साइट सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र का दूसरा लॉन्च पैड
Read More