इजरायल दावा ‘गाजा में एयरस्ट्राइक कर मार गिराया हमास सरकार का मुखिया’
यरूशलम इजरायल (Israel) की सेना ने हमास (Hamas) के तीन वरिष्ठ नेताओं को मार गिराने का दावा किया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने गुरुवार को कहा कि तीन महीने पहले एक हमले में गाजा में हमास के तीन सीनियर लीडर मारे गए थे. इनमें हमास सरकार का प्रमुख रावी मुश्तहा भी शामिल है. मुश्तहा को हमास प्रमुख याह्या सिनवार का करीबी माना जाता है. इजरायल की सेना गाजा में करीब एक साल से हमास के खिलाफ हमले कर रही है. आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट में कहा
Read More