Indian coach

Sports

स्टिमक ने कुवैत के खिलाफ ड्रॉ के लिए भारत की खराब पासिंग को जिम्मेदार ठहराया

कोलकाता भारतीय कोच इगोर स्टिमक चाहते थे कि उनकी टीम स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री के आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करे और अपने खिलाड़ियों के ऐसा करने में विफल रहने के बाद कोच ने गुरुवार को यहां पासिंग में टीम की ‘गुणवत्ता की कमी’ को जिम्मेदार ठहराया। छेत्री ने अपने अंतिम मैच में भी प्रभावित किया लेकिन टीम मौकों को भुनाने में विफल रही और 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग के महत्वपूर्ण मैच में कुवैत के साथ गोल रहित ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा जिससे

Read More