आजादी के बाद पहली बार चिमनी युग से बाहर आये 414 परिवार, रात के घुप्प अंधेरे को चीर आलोकित हुए 176 गाँव, सौर ऊर्जा से हुए लाभान्वित…
इम्पेक्ट न्यूज. बीजापुर। जिले के अंदरूनी ईलाके में सौर ऊर्जा के जरिये बिजली की सुलभता से ग्रामीणों के घरों में उजियारा फैल रही है। जिससे दूरस्थ ईलाके के गांवों में बदलाव परिलक्षित हो रहा है और ग्रामीणों को बच्चों की पढ़ाई सहित घरेलू कार्य में मदद मिल रही है। दूरस्थ ईलाके जहां परम्परागत विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही थी, ऐसे क्षेत्र के कुल 176 गांवों के एक हजार 414 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया है। इसी कड़ी में उसूर ब्लाॅक के दूरस्थ ईलाके के
Read More