पावर कंपनी दिवालिया हो गई … 18000 करोड़ का कर्ज, ₹10 पर आया शेयर का भाव!
नई दिल्ली पावर और इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली एक कंपनी दिवालिया हो चुकी है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की हैदराबाद पीठ ने जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GVKPIL) को दिवालिया घोषित कर दिया है. इस कंपनी पर 18000 करोड़ रुपये का भारी कर्ज है. यह कर्ज ICICI बैंक और कुछ अन्य कर्जदाताओं द्वारा दी गई हैं. GVKPIL, जीवीके ग्रुप की प्रमुख फर्म है. यह कर्ज 10 साल से ज्यादा समय पहले जीवीके कोल डेवलपर्स (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिया गया था, जिसके लिए जीवीकेपीआईएल गारंटर था. लोन
Read More