खरगोन में छात्राओं को पढ़वाती थी बाइबिल, कराती थी बाथरूम साफ, हॉस्टल वॉर्डन को तत्काल हटाया
खरगोन खरगोन में एक सरकारी कन्या छात्रावास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हॉस्टल वॉर्डन बच्चियों से रोजाना बाइबिल पढ़वा रही थी. बाथरूम और बर्तन साफ भी करवा रही थी. छात्रावास से बाइबिल और प्रार्थनाएं लिखीं कॉपियां जब्त की गई हैं. आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त ने वॉर्डन को तत्काल हटाया दिया है और जांच टीम बनाई है. जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव विकासखंड का यह मामला है. यहां शासकीय अजजा कन्या आश्रम छिरवा की बालिकाओं को रोजाना बाइबिल पढ़वाने और ईश प्रार्थना कराने, बाथरूम और
Read More