चंबल में हैंडबॉल महाकुंभ, 50 टीमों के साथ 700 छात्र मैदान में
मुरैना चंबल की फिजां बदल रही है. एक समय डकैत, मुठभेड़ के लिए कुख्यात चंबल की आबोहवा में अब प्रतिभाएं अपना लोहा मनवाने लगी हैं. शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेल के, हर मामले में चंबल का रंग बदला हुआ दिख रहा है. इसकी की बानगी है चंबल में शुरू हुआ खिलाड़ियों का महाकुंभ. हैंडबॉल महाकुंभ में 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 50 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले शुरू हो चुके हैं. स्कूलों के 700 खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में शामिल चंबल की धरती पर खिलाड़ियों का अनोखा संगम देखने
Read More