बिना फालतू मेहनत हलवाई जैसी खस्ता मावा गुजिया बनाने का तरीका
किसी भी त्यौहार का मज़ा दोगुना कर देने वाली पारंपरिक फूड डिशेस में से एक गुजिया (Gujiya) है. होली पर कई घरों में गुजिया बनाने की परंपरा है. रंगों से भरा ये त्यौहार इस साल 19 मार्च को मनाया जाएगा. आप भी इस बार घर पर मीठे में गुजिया बनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको मावा गुजिया (Mawa Gujiya) बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. गुजिया वैसे तो कई तरह से बनाई जाती है. कोई इसके भरावन मे सूजी का इस्तेमाल करता है तो कोई मावा
Read More