“भोपालपट्टनम” में आजादी से पूर्व रखी जा चुकी थी शिक्षा व्यवस्था की नींव, 1947 तक भोपालपटनम मिडिल स्कूल को “एव्हीएम” स्कूल के नाम से जाना जाता था (अतीत के पन्नों से)
“बस्तर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार एस करीमुद्दीन ने अपने यादों के झरोखे से बीते बस्तर की तस्वीर बताई है… जिसे सुधि पाठकों के लिए प्रस्तुत किया गया है” मद्देड़ एवं भोपालपटनम क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था आजादी के काफी पूर्व से ही संचालित रही है जिसमें वर्ष 1930 के पूर्व से ही मद्देड़, भोपालपटनम एवं बासागुड़ा में प्राथमिक शालाएं संचालित थी. तथा भोपालपटनम में मिडिल स्कूल भी था वर्ष 1947 तक भोपालपटनम मिडिल स्कूल को ए.व्ही.एम.(एैंग्लो वर्नाक्युलर मिडिल) स्कूल के नाम से जाना जाता था. जब वर्ष 1948 में वहां आठवी
Read More