Former constable Saurabh Sharma

Madhya Pradesh

लावारिस कर में मिली नकदी और सोना परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल का है: ED

भोपाल भोपाल के जंगल में सोना और कैश से भरी मिली कार को लेकर अब सबकुछ साफ हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि लावारिस एसयूवी से जब्त की गई करीब 52 करोड़ रुपये का सोना और करोड़ों का कैश पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की है। ईडी ने यह भी बताया है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के पूर्व कांस्टेबल की अब तक की 100 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। तीन एजेंसियां- ईडी, इनकम टैक्स और मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस की ओर से इस मामले की जांच

Read More
Madhya Pradesh

ईडी की करोड़पति सिपाही सौरभ शर्मा पर बड़ी कार्रवाई, 92 करोड़ की संपत्ति अटैच

भोपाल परिवहन विभाग में पूर्व आरक्षण सौरभ शर्मा ने काली कमाई से जो 92 करोड़ की संपत्ति बनाई उसें प्रवतन निर्देशालय ईडी ने अटैच कर ली है इसमें सौरभ के रिश्तेदार की नाम पर भोपाल इंदौर ग्वालियर में खरीदी गई प्रॉपर्टी भी शामिल है अटैक की गई प्रॉपर्टी की खरीद फरोखत और इसे ट्रांसफर नहीं किया जा सकता यह नहीं आयकर विभाग की टीम ने 19 और 20 दिसंबर 2024 की निगरानी रात कार्य से जो 52 किलो सोना वह 11 करोड रुपए नगद बरामद किया उसमें भी अटैच कर

Read More