टीकमगढ़ : महोबिया में टापू पर फंसे दो लोग, एनडीआरएफ की टीम ने बचाया
टीकमगढ़ कुड़ीला थाना क्षेत्र के महोबिया गांव में दो लोगाें के टापू पर फंसे होने के चलते पूरी रात से कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसपी रोहित काशवानी डेरा डाले हुए हैं। पूरी रात से दो लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद अब गुरुवार को सुबह एनडीआरएफ की टीम पहुंची हैं। एनडीआरएफ के दल ने टापू पर से फंसे लोगों को निकाल लिया। वहीं धसान नदी पर बने हुए बान सुजारा बांध के गेट भी अब ढ़ाई मीटर से आधा मीटर खोलकर पानी निकाला जा रहा है। बान सुजारा
Read More