उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्राकृतिक दोहरी मार: पहले बाढ़, अब सूखे ने किया परेशान
देहरादून कुछ दिन पहले बाढ़ से त्राहीमाम कर रहे देहरादून में अब पानी का ‘सूखा’ पड़ गया है। आपदा में नदी व स्रोतों से शहर के लिए आने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होकर बहने के कारण अभी भी करीब एक लाख की आबादी के बीच पेयजल समस्या बरकरार है। छह दिन से लगातार पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। हाल यह है कि कई इलाकों में लोगों को नहाने और खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा और वह बूंद-बूंद को
Read More