चीन की सेना ने झुहाई एयरशो में पांचवीं पीढ़ी के नए फाइटर जेट J-35A को पेश किया
बीजिंग अमेरिका और भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स ने देश के झुहाई एयरशो में अपने पांचवीं पीढ़ी के नए फाइटर जेट J-35A को दुनिया के सामने पेश किया है। इसे अमेरिका के एफ-35 का जवाब कहा जा रहा है। चीन की सेना का दावा है कि यह फाइटर जेट स्टील्थ तकनीक से लैस है और रेडॉर की पकड़ में नहीं आता है। इस तरह से चीनी विमान एक तरह से अदृध्य होगा और दुश्मन के इलाके में आसानी से
Read More