बस 15 मिनट में बनाएं झटपट अंडा करी – स्वाद ऐसा कि हर कोई मांग ले दोबारा!
अंडा सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप भी अंडे खाने के शौकीन हैं, लेकिन उबले हुए ऑमलेट खा-खाकर बोर हो गए हैं, तो आप अंडा करी भी बना सकते हैं। अंडे से बनी यह बेहद टेस्टी डिश है, जो चावल के साथ लजीज लगती है। आइए जानें अंडा करी बनाने की रेसिपी। सामग्री : अंडे – 4-5 (उबले हुए) तेल- 2-3 बड़े चम्मच बारीक कटा प्याज- 2 मध्यम आकार के बारीक कटा टमाटर- 2 मध्यम आकार के अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 बड़ा
Read More