तुर्की बना सबसे बड़ा हमलावर ड्रोन सप्लायर, मार्केट में 65% सेल, अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा
नईदिल्ली तुर्किए (तुर्की) दुनिया का सबसे बड़ा हमलावर ड्रोन सप्लायर बन चुका है. उसने इस मामले में अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर दुनिया में 100 ड्रोन बिक रहे हैं, तो उसमें से 65 अकेले तुर्की बेंच रहा है. यह खुलासा किया है सेंटर फॉर न्यू अमेरिका सिक्योरिटी (CNAS) ने. आइए जानते हैं कितने का हो रहा है इंटरनेशनल डिफेंस डील? पिछले तीन दशक में तुर्की हमलावर ड्रोन यानी यूसीएवी (Unmanned Combat Aerial Vehicle) को बेंचन वाला बेताज बादशाह बन चुका है. मार्केट पर इसका सबसे
Read More