ढाबा-स्टाइल छोले बनाएं घर पर: बेहद आसान रेसिपी
ढाबे पर मिलने वाले छोलों के बारे में सोचकर ही मुंह में पानी आ जाता है। ऐसे में अगर आप भी ढाबे के स्वाद जैसे छोले खाना चाहते हैं, तो बहुत ही आसान रेसिपी की मदद से आप इसे घर पर भी बना सकते हैं। आइए जानें ढाबा स्टाइल छोले बनाने की रेसिपी। सामग्री : 1 कप काबुली चना 2 तेज पत्ता 1 बड़ी इलायची 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा 1 चम्मच चाय पत्ती नमक स्वादानुसार 1/4 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा 5-6
Read More