लैंड रोवर की नई पेशकश: बाहुबली डिफेंडर, रेसिंग और ऑफ-रोड फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
मुंबई ब्रिटिश ऑटोमेकर लैंड रोवर ने अपनी नई Defender Dakar D7X-R को पेश कर रेसिंग प्रेमियों के बीच उत्साह की नई लहर दौड़ा दी है। यह मॉडल खासतौर पर 2026 के Dakar Rally और W2RC रैली-रेड सीजन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसे एक आधिकारिक कार्यक्रम में नई और आकर्षक लिवरी के साथ दिखाया, जिसने ऑटो और रेसिंग दोनों ही दुनिया में चर्चा तेज कर दी। डिज़ाइन भले ही प्रोडक्शन मॉडल Defender OCTA से प्रेरित हो, लेकिन इसका रेसिंग-रेडी सेटअप इसे एक बिल्कुल अलग और
Read More