डंकिनी नदी पर कैसे बना दी रिटेनिंग वाल, एनजीटी करायेगी जांच… एनजीटी ने किया कमेटी का गठन, जैव विविधता बोर्ड और पर्यावरण संरक्षण मंडल के अफसर शामिल
जैव विविधता बोर्ड करवा चुका है मौके का सर्वे, तात्कालीन कलेक्टर नंदनवार ने दी थी स्वीकृति अभिषेक भदौरिया। दंतेवाडा। डंकिनी तट पर डंप किये गये टेलिंग्स के अलावा दूसरे छोर पर बनाये गये रिटेनिंग वाल को लेकर एनजीटी ने जांच आदेश दिया है। एनजीटी ने इस रिटेनिंग वाल के कार्यादेश की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। एनजीटी ने इसके लिये अलग अलग विभागों से एक एक प्रतिनिधि नियुक्त कर जांच कराने के आदेश शासन को दिये है। ये कमेटी अपनी रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को सौंपेगी। एनजीटी
Read More