cigarettes stoler arrested

RaipurState News

छत्तीसगढ़-कांकेर में 12 लाख की सिगरेट चुराने वाला गिरफ्तार, साले के लिए खरीदी स्कूटी और होटल का सामान

कांकेर. कांकेर कोतवाली पुलिस ने 12 लाख 67 हजार के सिगरेट चोरी का शनिवार को खुलासा किया है। कांकेर में स्थित श्री राम एजेंसी में 19 अगस्त की रात टिन का छत तोड़कर दुकान में रखे 12 लाख के सिगरेट की चोरी हुई थी। चोरी की सिगरेट को ओडिशा राज्य में बेचकर होटल का समान और नई स्कूटी चोरों ने खरीदी थी। तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया और एक की तालाश जारी है। कांकेर कोतवाली टीआई मनीष नागर ने बताया कि कांकेर नगर के माहुरबन्द

Read More