Bullet Train NH 48 Bridge

National News

मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का एक और ब्रिज पूरा, एन एच 48 पर 210 मीटर ब्रिज को जोड़ लिया गया

अहमदाबाद  गुजरात में बुलेट ट्रेन का काम तेजी से पूरा हो रहा है। अब मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात में NH-48 पर 210 मीटर लम्बे पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। गुजरात के खेड़ा जिले में नाडियाड के पास दभान गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-चेन्नई) को पार करने के लिए डिज़ाइन किया गया 210 मीटर लंबा पीएससी (प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट) पुल 9 जनवरी 2025 को पूरा किया गया। इस पुल में 72 प्रीकास्ट सेगमेंट शामिल हैं, जिनमें 40 मीटर + 65 मीटर + 65 मीटर + 40 मीटर

Read More