Bhadra and Panchak

Samaj

रक्षा बंधन पर भद्रा व पंचक का साया, दोपहर 01:30 बजे से रात 09.07 तक राखी बांधने का उत्तम मुहूर्त

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र या राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहन को उम्र भर रक्षा का वचन और उपहार देता है। रक्षाबंधन पर राखी भद्रा या पंचक में नहीं बांधी जाती है। इस साल राखी के दिन भद्रा व पंचक दोनों का साया है, ऐसे में लोगों के बीच राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर कंफ्यूजन है। राखी बांधने का बेस्ट टाइम- रक्षाबंधन कब है:

Read More