कटनी की 25 साल की आशा मालवीय, साइकिल से तय किया 26000 KM का सफर
कटनी. मध्य प्रदेश की एक बेटी ने अकेले ही 26,000 किमी की दूरी साइकल से तय किया है. इतना ही नहीं उन्होंने महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया है. रीवा मैहर होते हुए कटनी पहुंची आशा मालवीय ने बताया कि यह मेरी दूसरी यात्रा है, जिसमें कटनी तक 16,580 किमी की दूरी तय की है. इससे पहले मैंने कन्याकुमारी से कारगिल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया था. इसके बाद 15 अगस्त को हिम अच्छादित सियाचिन में वीर सपूतों को नमन करते हुए 6 सितंबर को दुनिया की सबसे
Read More