आकाशवाणी उज्जैन के सभी कार्यक्रम अब एफ.एम. 102.5 मेगाहर्ट्ज पर सुनें
उज्जैन अब जल्द ही आकाशवाणी उज्जैन से प्रसारित सभी कार्यक्रम एफ.एम. 102.5 मेगाहर्ट्ज पर सुने जा सकेंगे। यह उज्जैनवासियों के लिए गर्व का विषय है कि महाकाल की नगरी से प्रसारित स्वर अब पूरे क्षेत्र में गूंजेंगे। एफ.एम. पर सुनाई देने वाले इन कार्यक्रमों में ग्राम सभा, महिला सभा और युवा वाणी जैसे विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे। प्रसारण के माध्यम से स्थानीय संस्कृति, भाषा, लोकजीवन और सामाजिक संदेशों को व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी ने दी संपूर्ण जानकारी पूरे प्रशिक्षण सत्र के संचालन और आकाशवाणी की दिशा
Read More