‘धुरंधर’ से डेब्यू, संजय दत्त संग नजर आए आदित्य उप्पल, सालों का स्ट्रगल हुआ रंग
मुंबई इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी ‘धुरंधर’ ने बड़ा धमाका किया है. मूवी ने 9 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. धुरंधर में सितारों की फौज है. सबकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि आप ये नहीं बता पाएंगे किसने सबसे अच्छा काम किया है. बड़े सितारों के बीच मूवी में एक नया चेहरा भी शामिल हुआ है. जिसे आपने धुरंधर पार्ट 1 में भले ही छोटे से रोल में देखा हो, लेकिन सेकंड पार्ट में उनका रोल बड़ा और बेहतर होने वाला है.
Read More