A delegation of eight industrialists

Madhya Pradesh

भोपाल-इंदौर सहित प्रदेश के आठ उद्योगपतियों का प्रतिनिधि मंडल 25 अगस्त को रूस जाएगा, औद्योगिक संभावनाएं देखेगा

भोपाल भोपाल-इंदौर सहित प्रदेश के आठ उद्योगपतियों का प्रतिनिधि मंडल 25 अगस्त को रूस जाएगा, जो 31 अगस्त तक वहां औद्योगिक संभावनाएं देखगा। साथ ही मप्र में औद्योगिक ईकाईयां स्थापित करने के लिए रूस के उद्योगपतियों चर्चा करेगा। इसके लिए बीते वर्ष फेडरेशन आफ एमपी चेंबर्स आपफ कामर्स एंड इंडस्ट्री और स्मोलेंस्क चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री रशिया के बीच करार हुआ था। इसी के चलते फेडरेशन के अध्यक्ष डा. आरएस गोस्वामी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल रशिया जा रहा है। गोस्वामी ने बताया कि यदि रुस के उद्योगपति यहां

Read More