श्रीलंका में तूफान का तांडव: 3 दिन से एयरपोर्ट पर फंसे 300 भारतीय, भोजन-पानी की किल्लत
श्रीलंका चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ ने तमिलनाडु और श्रीलंका में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। इसी कारण करीब 300 भारतीय यात्री, जिनमें लगभग 150 तमिलनाडु के यात्री शामिल हैं, पिछले तीन दिनों से कोलंबो के बांदरणायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। सभी यात्री दुबई से भारत के लिए श्रीलंका होते हुए लौट रहे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण चेन्नई आने वाली उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं। फंसे यात्रियों की हालत गंभीर यात्रियों ने बताया कि उन्हें पर्याप्त खाना-पानी नहीं मिल रहा, आराम की उचित जगह नहीं है,
Read More