पढ़ने की ललक में प्रतिदिन करता है छात्र दस किलोमीटर का सफर, दूसरे बच्चों के लिए बना प्रेरणा

बीजापुर। मोडियम सुखलाल कक्षा 12वीं विषय विज्ञान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर का छात्र है, जो बीजापुर से 16 किलोमीटर दूर पेद्दाकोरमा गांव का निवासी है। यह इलाका पूरी तरह नक्सल प्रभावित है और यह छात्र बीजापुर में छात्रावास में रहकर अध्यापन कार्य कर रहा था। कोविड 19 की वजह से छात्रावास बंद होने के बाद छात्र वापस अपने गाँव चला गया।गाँव वापस जाने पर जब स्कूलों में वर्चुअल क्लॉस प्रारम्भ हुई तो दोस्तो के माध्यम से उसे इसका पता चला फिर दोस्तो की मदद से ही उसने प्लेस्टोर के माध्यम से उसने  एप्प मोबाइल में लोड कर यूआरएल के माध्यम से चलाना सीख लिया। किन्तु मुसीबत यह हुई कि जिस गाँव मे छात्र रहता है,उस गाँव मे मोबाइल नेटवर्क है ही नही तो उसने विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर राजा शर्मा से संपर्क कर  अपनी समस्या बताई सर ने प्रतिदिन संचालित होने वाले वर्चुअल क्लास के समय के बारे में उसको पूरी जानकारी दी। उसके बाद से वह प्रतिदिन नियत समय पर पेद्दाकोरमा से चेरपाल जहाँ नेटवर्क काम करता है वहां आकर प्रतिदिन क्लास में शामिल होता है एवम दूसरे दिन के क्लास की जानकारी लेता है। इस तरह छात्र प्रतिदिन वर्चुअल क्लास में शामिल होता है, पढ़ने को लेकर उसकी यह लगन के कारण वह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गया है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!