तो इस वजह से रद्द हुआ पांचवां टेस्ट… मामला सिर्फ कोविड पाजिटिव होना मात्र नहीं…
न्यूज डेस्क।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सीईओ टॉम हैरिसन का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का निर्णायक और पांचवां टेस्ट मुकाबला कोरोना के प्रकोप की वजह से नहीं, बल्कि इससे होने वाले असर की चिंता के कारण रद्द हुआ है।
सीईओ ने बताया कि जूनियर फिजियो के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए हरसभंव कोशिश की गई। हालांकि, मैनचेस्टर में भारतीय प्लेयर्स ने टेस्ट के पहले दिन मैदान पर उतरने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों बोर्ड ने टेस्ट को रद्द करने का फैसला लिया।
‘स्काई स्पोर्ट्स’ के साथ बातचीत करते हुए हैरिसन ने कहा, ‘यह वास्तव में दुखद दिन है, मुझे दर्शकों के लिए निराशा है। हम काफी दुखी है। इंटरनेशनल स्तर पर इस खेल को बड़ी संख्या में दर्शक मिलते हैं। कल दोपहर में यह स्पष्ट हो गया कि भारतीय टीम में मानसिक तनाव का स्तर काफी अधिक है।
यह तनाव कोविड-19 के कारण नहीं, बल्कि फिजियो के पॉजिटिव होने के बाद क्या हो सकता है कि धारणा के कारण था। दिन में हमने खिलाड़ियों के तनाव को कम करने के लिए कई बार आश्वासन देने की कोशिश की।’ पांचवें मैच के रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों बोर्ड किसी और समय मैच को फिर से निर्धारित करने के की दिशा में काम करेंगे।