Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict Narayanpur

सिलगेर : नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा पुलिस कर रही बेगुनाहों को गिरफ्तार

इम्पेक्ट न्यूज। नारायणपुर।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की शिकायत के बाद आया बयान

कांग्रेस का जांच दल आज जाएगा सिलगेर, तीन ग्रामीणों की मौत का मामला

नक्सलवाद की आग में जल रहे बस्तर में फर्जी मुठभेड़ और गिरफ्तारी की गूंज दिल्ली तक जा रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच दो पाटो में पीस रहे ग्रामीणों के दर्द को समझने के बाद कांग्रेस के कद्दावर विधायक ने पुलिसिया कार्रवाई को लेकर हमला बोल दिया है।

सिलगेर की घटना को लेकर कांग्रेस का जांच दल गुरुवार को जा रहा है। गोलीकांड की जांच के लिए सिलगेर जाने से पहले विधायक के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है। बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में गठित इस जांच दल में बस्तर संभाग के आठ विधायक शामिल हैं।

यह दल सिलगेर में फोर्स के कैंप के खिलाफ 20 दिनों से आन्दोलरत ग्रामीणों से बात कर रिपोर्ट बनाएगा। बुधवार को मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर पत्रवार्ता के दौरान अबूझमाड़ और नारायणपुर ब्लाक के बेगुनाहों ग्रामीणों को पकड़कर गिरफ्तार करने का बयान देकर विधायक चंदन कश्यप ने पुलिसिया कार्रवाई को कठघरे में खड़े कर दिया है।

सिलगेर गोली कांड की निंदा करते विधायक ने कहा कि इस प्रकार की घटना कतई नहीं होनी चाहिए। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों की सूची को लेकर विधायक ने कहा है कि पुलिस के आला अधिकारियों से नक्सलियों की सूची मांगी जा रही है लेकिन अफसर ध्यान नहीं दे रहे है। मालूम हो कि पिछले दो माह से नारायणपुर पुलिस के द्वारा बम विस्फोट करने के आरोप में कई दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

पुलिस की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है। स्थानीय लोगों की बातों को सुनने के बाद विधायक के द्वारा पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया गया है। पिछले एक दशक से बस्तर में फर्जी मुठभेड़ और गिरफ्तारी सियासी मुद्दा बनी हुई है। भाजपा के शासन काल के दौरान भी भाजपा के नेता पुलिस की कार्रवाई पर उंगली उठाते आए है।

“सिलगेर में जो घटना हुई वो घटना नहीं घटनी चाहिये थी, घटना के बाद कई लोग जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच करने को कहा है। हम लोग कल मौके पर जायेंगे। नारायणपुर के ओरछा और नारायणपुर ब्लाक में पुलिस कई लोगों को घरों से ले जाकर नक्सली घोषित कर रही है। डीआईजी से नक्सलियों की सूची मांगी गई लेकिन आज तक सूची नहीं दिया गया।

– चंदन कश्यप, विधायक नारायणपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *