D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षविद डॉ. गुरदीप सिंह अरोरा का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

बिलासपुर
 वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षविद और होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गुरदीप सिंह अरोरा का रविवार रात निधन नौ बजे हो गया. 84 वर्षीय डॉ अरोरा कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर एक बजे मधुबन श्मशान दयालबंद में होगा।
     नगर पालिका स्कूल में शिक्षक के रुप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले डॉ अरोरा एक बेहद जिंदादिल इंसान थे।सेवा निवृति के पश्चात् होम्योपैथिक चिकित्सक के रुप में सेवा भाव से वे लोगों का इलाज करते। साथ ही जी टी बी कॉलेज की स्थापना की। वे प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य रहे। वे श्रीमती दर्शन कौर के पति,सातविंदर सिंह (मिल्की ) व रुपिन्दर कौर के पिता थे। अपने पीछे भरा पूरा परिवार और दोस्तों को छोड़ गए।

error: Content is protected !!