Madhya Pradesh

सरगम ऑफ भोपाल प्रेजेंट

भोपाल

 भारत एक अनोखा राग भारतीय कला एवं संस्कृति मंच से कोरियोग्राफर दीपाशीष जायसवाल और उनके स्टूडेंट के द्वारा 15 अगस्त के उपलक्ष में आर्मी और डांस ड्रामा एक्ट किया गया जो की आकर्षण का विषय रहा ।

सभी लोग भावुक हो गए सभी की आंखें नम हो गई। सभी कलाकारों के प्रस्तुति दिल को छू गई। यह कार्यक्रम सेज इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या बायपास में संपन्न हुआ जिसमें चीफ गेस्ट डीएसपी बिट्टू शर्मा थी जिन्होंने दीपाशीष  का एक्ट और देशभक्ति के प्रोग्राम की सभी दर्शकों ने बहुत सराना की।

देश भक्ति के ऐसे कार्यक्रम दिल को छूने वाले तो होते ही हैं और दर्शकों में देश के प्रति जोश भी भर देते हैं

error: Content is protected !!