Friday, January 23, 2026
news update
Big news

केंद्र सरकार की रिपोर्ट में खुलासा : कई देशों से हर रोज करीब 200 लोग पहुंच रहे छत्तीसगढ़…

इम्पैक्ट डेस्क.

चीन समेत अन्य देशों में कोरोना हाहाकार मचा रहा हैं। वहां रहने वाले लोग अब अपने घर वापस लौट रहे हैं। केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ से कोरोना को लेकर चौकाने वाली जानकारी सामने आई है।

हर रोज करीब 200 लोग पहुंच रहे छत्तीसगढ़
मिली जानकारी के अनुसार, चीन समेत दूसरे देशों में बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए हर रोज करीब 200 लोग छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। इस बात का खुलासा केंद्र सरकार से जानकारी मिलने के बाद हुआ है। इस जानकारी के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को निगरानी रखने के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!