Getting your Trinity Audio player ready...
1 minute of reading

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 
दंतेवाड़ा, 20 दिसम्बर . नई सरकार के गठन प्रक्रिया के अंतराल में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने सरकारी अमले ने युद्धस्तर पर तामील करना शुरू कर दिया है ।जनपद कटेकल्याण के ग्राम पंचायत बेंगलूर में बुधवार को संकल्प विकसित भारत के तहत स्टॉल लगाकर अनेक योजनाओं की जानकारी देते स्थल पर अनेक ग्रामीणों का फार्म भरा गया ।

स्टॉल में पशुपालन,कृषि,उद्यानिकी का लगाया गया है ।कार्यक्रम में केसीसी लोन के विषय में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते कहा कि एक साल के लिए बगैर ब्याज के लोन का प्रावधान है इसका लाभ लेवें ।योजनाओं से लाभ प्राप्त किये अनेक हितग्राहियों ने अपने अनुभव सुनाए और सरकार का धन्यवाद भी कहा ।