District Dantewada

सीएम को लेकर छत्तीसगढ़ में हो सकते हैं अप्रत्याशित निर्णय

Getting your Trinity Audio player ready...

 

दंतेवाड़ा, 04 दिसम्बर . आने वाले लोकतंत्र के बड़े पर्व को देखते भाजपा हर कदम फूंक फूंक कर रखेगी और यह संभव है कि छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर अंदरूनी विवाद को खत्म करने और लोकसभा में लाभ देखते केंद्रीय नेतृत्व अप्रत्याशित निर्णय भी लेने से नहीं चुकेगा ।राजस्थान और मध्यप्रदेश के बनिस्बत छत्तीसगढ़ में परिस्थितियों को भांपते कुछ नया हो सकता है और भाजपा में ऐसा होना कोई नई बात भी होगी ।

यद्यपि चुनाव में समीकरण कुछ ऐसे भी बने कि कुछ दावेदार मजबूत हैं और एक को मनाने के फेर में दूजा रूठ न जाय इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा ।बीते पांच वर्ष के कार्यकाल में ही ऐसे उदाहरण रहे हैं ।भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व पर सब कुछ निर्भर है और केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय पर संघ का आशीर्वाद भी एक परंपरा है ।बहरहाल, मौजूदा भाजपा की बंफर सफलता के पीछे केवल पार्टी की भूमिका नहीं थी जमीन स्तर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पसीना बहाया है ।इसमें कोई शक नहीं कि मोदी की आंधी भी चली लेकिन जीत मिली समन्वित प्रयासों से मिली ।देखना होगा आगामी 2-3 दिनों में क्या निर्णय लिए जाते हैं ।