RaipurState News

छत्तीसगढ़ के जेलों में सजा काट रहे कैदी महाकुंभ के पवित्र जल से करेंगे स्नान

रायपुर

छत्तीसगढ़ के जेलों में सजा काट रहे कैदी 25 फरवरी को महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान करेंगे. प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस संबंध में कहा कि, “जब मैं प्रयागराज महाकुंभ गया था, तो वहां से पवित्र जल लेकर आया हूं.” उन्होंने कहा कि ये विशेष अवसर 144 साल बाद आया है, कैदी इस जल से स्नान करेंगे.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के बारे में भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार ने चुनाव में जीत हासिल की है, और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की टीम ने बहुत मेहनत की है. शर्मा ने कहा कि जनता ने प्रचंड मतों से प्रत्याशियों को विजय दिलाकर सरकार की कार्यशैली पर मुहर लगाई है.

error: Content is protected !!