RaipurState News

भगवान जगन्नाथ के मंदिर में रथ यात्रा की तेज तैयारियां

रायपुर

रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में रथ यात्रा की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. 40 साल बाद भगवान जगन्नाथ के रथ को बदला जा रहा है, जिसके रंग-रोगन और नक्काशी का काम मुस्लिम कारीगर हबीब खान और उनके बेटे रियाज खान कर रहे हैं.

बता दें की देश भर में 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. प्रदेश की राजधानी में भी हर साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है. इस साल की रथयात्रा काफी अनोखी रहने वाली है. भगवान जगन्नाथ के रथ को बनाने का काम 9 अप्रैल से शुरू किया गया था, जो अब बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. इसे बिल्कुल नए तरीके से बनाया रहा है.

रथ को बना रहे मुस्लिम कारीगर हबीब खान और उनके बेटे रियाज खान बना रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले नागपुर और गोंदिया में भी रथ तैयार किया है. पिता-पुत्र की जोड़ी ने बताया कि रथयात्रा के दिन भारी भीड़ के कारण रथ को मोड़ने में दिक्कत होती है. इसलिए रथ में स्टेरिंग की सुविधा दी गई है, जिसे दो आदमी बड़ी आसानी से कहीं भी मोड़ सकते हैं. इसके साथ दुर्घटना से बचने के लिए इसमें ब्रेक की भी सुविधा रहेगी.