District Bastar (Jagdalpur)

नए साल मनाने को लेकर चित्रकूट जलप्रपात पर सैलानियों की उमड़ी भीड़…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर, 31 दिसम्बर .  जंहा पुरे देश मे नए साल जश्न मनाने को लेकर तैयारी की जा रही हैं तो वंही भारत का मिनी नियाग्रा कहलाने वाले चित्रकोट जलप्रपात में सैलानियों की भीड उमड़ पड़ी हैं.. दरअसल नए साल में हजारो की संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंचते है.. और खासकर चित्रकोट और तीरथगढ जलप्रपात को देखने बस्तर आते है… और अपने परिवार के साथ जश्न मनाते हैं

वंही..मिनी नियाग्रा कह जाने वाले चित्रकोट में साल के अन्तिम दिन पर्यटकों की भीड़ देखने को बनी हैं.. ..इस जलप्रपात को देखने आसपास राज्यों से पर्यटक आते ही हैं साथ ही सात समन्दर पार से भी सैलानि पहुंचते है और बस्तर सहित जलप्रपात की तारीफ करते नही थकते हैं… इधर जलप्रपात को देखने पहुँचे और नया साल मनाने आये पर्यटकों ने कहा की बीता साल के अंतिम दिन को विदा करने और नए साल का स्वागत करने वे अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं और कहा.की अद्भुत हैं बस्तर और चित्रकोट जलप्रपात….पर्यटन के क्षेत्र में बस्तर का नाम सबसे देश दुनिया मे अलग पहचान बनाया हुआ है.. और यही कारण हैं कि..कई राज्यो से पर्यटक बस्तर. देखने और घुमने आते है… और हर पल को याद रहे वे अपने कैमरों में कैद कर लेते है….हम भी बस्तर आने वाले तमाम पर्यटकों को नया साल की शुभकामनाएं देते है और आशा करते है उनका आने वाला साल और भी बेहतर हो।