viral news

120 रुपए लीटर वाला पेट्रोल 1 रुपए लीटर में बिका… खरीदने टूट पड़े लोग, भीड़ को काबू करने बुलानी पड़ी पुलिस…

इंपैक्ट डेस्क.

नई दिल्ली। देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है। बढ़ते दामों के चलते जरूरत की कई समानों के दाम बढ़ गई है। इस बीच अगर पेट्रोल के दाम सिर्फ और सिर्फ 1 रुपए हो जाए तो आप यकीन करेंगे।

हम भी यही कहेंगे कि ऐसा तो सपने में भी नहीं हो सकता। लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस शहर के लोगों को 1 रुपए में पेट्रोल मिला। जब यह खबर इलाके में फैली तो लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। 1 रुपए में पेट्रोल खरीदने पहुंच गए।

दरअसल पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों का विरोध करने और डॉ. बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर गुरुवार (14 अप्रैल) को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक स्थानीय संगठन ने 500 लोगों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बेचा।

इस ऑफर के तहत हर ग्राहक को बस एक लीटर पेट्रोल एक रुपये (Petrol in Rs. 1) में दिया गया। उसके बाद भी पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था। यह कार्यक्रम ‘डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स’ ने आयोजित किया था।

संगठन की प्रदेश इकाई के नेता महेश सर्वगौडा ने कहा, ‘महंगाई तेजी से बढ़ी है. नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसलिए लोगों को राहत प्रदान करने एवं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक रुपये की दर पर पेट्रोल बेचने का फैसला किया.’ उन्होंने कहा, ‘यदि हमारे जैसा छोटा संगठन 500 लोगों को राहत दे सकती है तो सरकार को भी राहत प्रदान करना चाहिए।’

सोलापुर में पेट्रोल की कीमत 120.21 रुपये प्रति लीटर
बता दें कि महाराष्ट्र के सोलापुर में पेट्रोल 120.21 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं डीजल की बात करें तो सोलापुर में इसकी कीमत 102.92 रुपये प्रति लीटर है, वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है।