Madhya Pradesh

आमने सामने की ठक्कर में एक की मौत

मोहगांव

विकास खंड मोहगांव के समीपस्थ ग्राम बींझी के पास दो मोटर साइकिल सवार की आपस में जोरदार ठक्कर होने से एक की मौके पर मौत हो गई है । तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। जानकारी यह है की समीर ताम्रकार नमक व्यक्ति जो चाबी निवासी है उनकी मौत हुई है। मामला कायम कर लिया गया है। फतवा के लिए रवितेज की रिपोर्ट

error: Content is protected !!