Saturday, January 24, 2026
news update
State News

CG यात्रीगणों के लिए खबर : कई ट्रेनें रहेगी रद्द, कई ट्रेनों का रूट होगा डायवर्ट… देखिये पूरी लिस्ट…

इम्पैक्ट डेस्क.

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन के ए-केबिन और डी-केबिन के बीच उरला गेट समपार संख्या 436 किलोमीटर 844/20-22 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को किया जा रहा है । रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 08 घंटे 20 मिनिट का ब्लॉक लेकर निर्माण का कार्य किया जायेगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रद्द होने वाली गाडियां:-

दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-

दिनांक 19 अप्रैल, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को केवटी से चलने वाली 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
See also निकाय चुनाव में कांग्रेस का दबदबा….मारो को छोड़ अधिकांश नगर पंचायत में कांग्रेस एकतरफा जीत की तरफ…. वीरगांव के शुरुआती रूझान में कांग्रेस आगे
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी ।
दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08705 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी :-
दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया –उसलपुर –कटनी के बीच रद्द रहेगी ।

error: Content is protected !!