नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर को किया आग के हवाले… 26 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में किया बंद का आह्वान…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

पनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। जिले के देवबेली थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग लगा दिया है। नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें 26 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया है।

जानकारी के मुताबिक, बालाघाट के देवबेली थानाक्षेत्र के कोरका और नरपी के सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच नक्सलियों ने रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया। आगजनी के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं जिसमें मिलिंद तिलतोमड़े सहित 26 नक्सलियों के मारे जाने का विरोध किया है। इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र को बंद रखने की अपील की है।

आपको बता दें कि, गत 13 नवंबर को मरदिनटोला पहाड़ी परिसर में हुई भीषण मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने एकसाथ 26 नक्सलियों का खात्मा कर दिया था। इस घटना के नक्सलियों के केंद्रीय समिति का सदस्य मिलिंद तेलतुंबडे भी मारा गया था।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!