पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट करने में शामिल नक्सली हुआ गिरफ्तार
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
लाक डाउन में भी सुरक्षा बल के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है। इस बार जवानों ने एक नक्सली को पकड़ा है जो पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट करने जैसे मामलों में शामिल था। गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के चिंतलनार थानाक्षेत्र के मुकरम इलाके में सीआरपीएफ 223 व जिला बल के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए गए थे। मुकरम नाला के पास जवानो को आता देख एक संदिग्ध व्यक्ति ने भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। पुछताछ करने पर उसने अपनी पहचान मिड़ियम सन्नु पिता मिड़ियम मंगडू डीएकेएमएस सदस्य बताया और चिंतलनार व मल्लेवागू नाला के बीच छोटे पुलिया के पास पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।