Madhya Pradesh

मोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 किलो से ज्यादा गांजा पकड़ा

सिंगरौली
घर के पीछे आंगन में आरोपी लगातार हरे पौधे गांजे की करता था खेती,मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह मौके में पहुंच कर दी दबिश,आरोपी के घर के आंगन से पुलिस ने हरे 80 पेड़ गांजे के लहलहाते गांजा को किया जप्त,2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है पकड़े गए हरे गाजे के पौधे की कीमत,विजय कुमार खैरवार निवासी मेढौली लगातार गांजे की कर रहा था खेती, 28 किलो से ज्यादा है पकड़े गए गांजे का वजन.

error: Content is protected !!