Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

वनवासी प्रकृति दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

भोपाल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर जिले के रानी दुर्गावती (नौरादेही) अभ्यारण्य ग्राम पंचायत ढाना-झिलपनी में वनवासी प्रकृति दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विस्थापित परिजनों से मुलाकात की। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि दूरस्थ वनांचल स्थित ग्राम ढाना आने का मौका मिला है। झिलपनी में 292 परिवार एवं ढाना में 219 परिवार निवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन परिवारों का विस्थापन किया जाना है। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले आप सभी के बीच पहुंचकर आपकी राय जानने आया हूं।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विस्थापन नीति के अनुरूप विस्थापन पैकेज दिया जायेगा। विस्थापन का दंश बड़ा मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि विस्थापन के बाद प्रभावित सभी परिवारों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि 435 लोगों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं। मंत्री श्री पटेल ने ग्रामवासियों से कहा कि अमथनु या उमरिया में जहां आप स्थान तय करेंगे वहां पट्टे प्रदान कर आवास के लिए जगह दी जायेगी।

इस अवसर पर महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, श्री रामनारायण सोनी, अंशुल नेमा, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी- कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!